शुक्र ग्रह को प्रेम, कला और सामाजिक जीवन का कारक कहा जाता है। शुक्र के शुभ प्रभाव से सौंदर्यता, जीवन शक्ति और भौतिक सुखों की प्राप्ति होती है। यह मनुष्य की इच्छाओं में वृद्धि करता है और उन्हें प्राप्त करने के लिए प्रोत्साहित करता है। शुक्र के कुंभ राशि में होने वाले गोचर का सभी राशियों पर असर होगा। शुक्र ग्रह विवाह, आपसी संबंध और व्यावसायिक साझेदारी का कारक भी होता है इसलिए प्रत्येक राशि के लोगों के वैवाहिक और व्यावसायिक जीवन पर भी इसका सीधा असर होगा।
मेष
शुक्र का गोचर मेष राशि के जातकों के लिए हितकारी होगा। शुक्र के गोचर के फलस्वरूप आर्थिक, व्यक्तिगत और व्यवसायिक मामलों में लाभ मिलेगा। शुक्र के ग्यारहवें भाव में गोचर करने की वजह से बच्चों की शिक्षा के पालन-पोषण औ उनकी शिक्षा से जुड़े मामलों में परेशानी आएंगी। इसलिए बेहतर होगा कि बच्चों के साथ ज्यादा सख्ती ना बरतें। सेहत पर भी ध्यान देने की ज़रुरत है। शुक्र के गोचर के दौरान मेष राशि के जातकों को कई अवसर मिलेंगे और धन लाभ होगा। हालांकि कुशल प्रबंधन और क्रोध पर नियंत्रण रखने की आवश्यकता है। उपाय: गौ माता की यथा संभव सेवा करें और उन्हें आटे का पेड़ा खिलाएं
वृषभ
शुक्र का गोचर वृषभ राशि के जातकों के लिए शुभ फल देने वाला होगा। व्यावसायिक और सामाजिक सहभागिता बढ़ेगी। विदेश में काम करने का अवसर मिलेगा। ट्रेवल और टूरिज़्म के व्यवसाय में अच्छा प्रदर्शन करेंगे। कठिन परिश्रम, कलात्मक योग्यता और समय के सदुपयोग से हर काम में आगे रहेंगे। कार्य स्थल पर सराहना मिलेगी। शुक्र के गोचर से वृषभ राशि के जातक और उनकी पत्नियों को प्रमोशन मिलने के योग हैं। ऑफिस और कार्य स्थल पर कई सकरात्मक परिवर्तन देखने को मिलेंगे। हालांकि प्रतिस्पर्धा बढ़ेगी और शत्रु परेशान करेंगे । पारिवारिक जीवन में तनाव बढ़ेगा लेकिन समझदारी के साथ काम लेने पर सभी समस्याएं दूर हो जाएंगी। बच्चों की शिक्षा से संबंधित मामला चिंता का विषय होगा। सेहत पर भी ध्यान देने की ज़रुरत है। शुक के गोचर के दौरान वृषभ राशि के जातकों को प्रोफेशनल और पर्सनल लाइफ में संभलकर और सामंजस्य बनाकर चलने की ज़रुरत है। उपाय: शुक्र देव के बीज मंत्र का जाप करें
मिथुन
शुक्र का गोचर मिथुन राशि के जातकों के लिए लाभकारी होगा। आत्मबल मिलेगा, कोई नया कदम उठाएंगे। लोगों के साथ मेल-मिलाप बढ़ेगा और संबंध मजबूत होंगे। पारिवारिक मामलों को लेकर बेहतर समझ के साथ काम करेंगे, साथ ही ऑफिस में कार्य कुशलता के साथ प्रदर्शन करेंगे। जीवन साथी के साथ बेहतर संबंध बनाए रखने के लिए तालमेल बनाने की आवश्यकता है। पिता की सेहत का ख्याल रखें। घर के पुनर्निर्माण और सौंदर्यीकरण पर खर्च करेंगे। कड़ी मेहनत और सार्थक प्रयासों की बदौलत कार्य स्थल पर सराहना मिल सकती है। शारीरिक और मानसिक क्षमता में वृद्धि होगी। शत्रु और प्रतिद्वंदियों पर हावी रहेंगे। प्रिंटिंग, संपादन, कंप्यूटर सॉफ्टवेयर, सेल्स, मार्केटिंग, ट्रेवल और अध्यापन जैसे पेशों से जुड़े जातक बेहतर प्रदर्शन करेंगे। भाई-बहनों और दोस्तों के साथ अच्छी ट्यूनिंग रहेगी। सहकर्मियों या दोस्तों के साथ पिकनिक पर जा सकते हैं। शुक्र के गोचर के दौरान मिथुन राशि के जातकों के आंतरिक ज्ञान और क्षमता में वृद्धि होगी। उपाय: माँ दुर्गा को लाल रंग के पुष्प अर्पित करें
कर्क
शुक्र के गोचर के दौरान कर्क राशि के जातक पारिवारिक और सामाजिक जीवन में संयम बरतें। खानपान की आदतों पर ध्यान दें और परिजनों, दोस्तों व सहकर्मियों के साथ संयमित भाषा का इस्तेमाल करें। क्योंकि गलतफहमी की वजह से विवाद की संभावना है। यदि ऐसी स्थिति में समझदारी के साथ काम नहीं लिया गया तो विवाद हो सकता है। शुक्र के गोचर के दौरान मानसिक तनाव और थकान महसूस करेंगे। धार्मिक यात्रा अथवा तीर्थ दर्शन के लिए जा सकते हैं। रोजमर्रा की जिंदगी से कुछ वक्त निकालकर धर्म और अध्यात्म की पढ़ाई में मन लगाएंगे। स्वास्थ्य पर ध्यान देने की ज़रुरत है क्योंकि छोटी सी बीमारी विकराल रूप ले सकती है। आमदनी से ज्यादा खर्च होगा और आर्थिक असुरक्षा से मानसिक तनाव रहेगा। शुक्र के गोचर के दौरान हर परिस्थितियों से निपटने के लिए संयम और समझदारी से काम लें। उपाय: माता जी को चावल की खीर खिलाएं
सिंह
शुक्र के गोचर के दौरान सिंह राशि के जातक अपने अंतरंग संबंधों को लेकर सावधानी बरतें। क्योंकि एक छोटी सी गलती बड़े विवाद का रूप ले सकती है। इसके अलावा कार्य स्थल पर दूसरों के साथ विनम्रता पूर्वक व्यवहार करें। सोच और विचार में परिवर्तन आएगा व भाषा शैली में वृद्धि होगी। परिजनों की सेहत का खास ध्यान रखना होगा विशेषकर पिता के स्वास्थ्य को लेकर सतर्क रहें। अगर पार्टनरशिप में बिज़नेस कर रहे हैं तो अलग-अलग राय को लेकर साझेदार के साथ मतभेद होगा और विवाद की स्थिति बनेगी। इंजीनियरिंग के छात्रों के लिए समय अनुकूल रहेगा। इसके अलावा आईटी, मीडिया और पत्रकारिता से जुड़े जातकों के लिए भी समय बेहद अच्छा रहेगा। आवासीय ज़मीन और प्रॉपर्टी खरीद सकते हैं। वित्तीय लेनदेन और उससे संबंधित कागज़ी कार्यवाही के दौरान सावधानी बरतें। सिंह राशि के जातकों को अपने मनमौजी और चंचल स्वभाव पर नियंत्रण रखने की ज़रुरत है। यदि आपने ऐसा नहीं किया तो कई समस्याएं खड़ी हो सकती हैं। कुल मिलाकर शुक्र के गोचर के दौरान सिंह राशि के जातक अपनी भाषा, व्यवहार और कर्म को लेकर संयम बरतें। उपाय:लक्ष्मी माता को कमल गट्टे की माला अर्पित करें
कन्या
शुक्र के गोचर के दौरान कन्या राशि के जातकों के अंदर एक सकारात्मक ऊर्जा का संचार होगा। परिवार में हम उम्र और अन्य लोगों के साथ विवाद और टकराव हो सकता है। आप एक नई ताकत, जोश और उत्साह से भरपूर रहेंगे। हालांकि अति उत्साह से बचने की कोशिश करें वरना मुश्किल में पड़ सकते हैं। शुक्र के गोचर की वजह से खर्च बढ़ेंगे। विदेशों में संपर्क बनेंगे इसकी मदद से व्यापारिक लाभ होगा। नई प्रॉपर्टी खरीदने की योजना बना सकते हैं। हालांकि इस योजना का विचार कुछ महीनों के लिए छोड़ दें, यही आपके लिए हितकर होगा। शुक्र के गोचर के प्रभाव से धार्मिक और आध्यात्मिक कार्यों में रूचि बढ़ेगी। परिजनों के साथ तीर्थ यात्रा पर जाने की योजना बना सकते हैं। कार्य स्थल पर प्रतिस्पर्धा बढ़ेगी हालांकि आप अपनी तार्किक शक्ति और सृजनात्मक सोच के चलते सफलता पाएंगे। कार्य स्थल और ऑफिस में गुप्त विरोधियों से भी सावधान रहने की ज़रुरत है। क्योंकि यह लोग आपके लिए परेशानी का सबब बन सकते हैं। कुल मिलाकर शुक्र के गोचर के दौरान अगर कन्या राशि के जातक सावधानी पूर्वक योजना बनाएं। इसके अलावा रिश्तों की बेहतरी के लिए प्रयास करें तो वे पूरे समय आनंदित महसूस करेंगे। उपाय: स्फटिक माला से शुक्र मंत्र का जाप करें
तुला
परिवार में बच्चों को लेकर परेशानी हो सकती है। इसलिए बेहतर होगा कि समय रहते हुए इन समस्या का समाधान करें वरना कहीं देर ना हो जाए। शुक्र के गोचर के दौरान आय और खर्च बराबर अनुपात में चलते रहेंगे। प्रेम संबंधों में संयम बरतें और साथी के प्रति लगाव रखें। शादीशुदा लोगों को भी संभलकर चलने की ज़रुरत है। क्योंकि इस दौरान कई मामलों में जीवन साथी के साथ असहमति का भाव रह सकता है। एक ओर जहां आप दूसरों के साथ रिश्तों को बनाये रखने की कोशिश करेंगे। वहीं दूसरी ओर व्यक्तिगत जीवन में आर्थिक वृद्धि होगी। आपके पास आय के कई साधन होंगे। शेयर बाज़ार में निवेश करने से बचें। शुक्र के गोचर के दौरान तुला राशि के जातक मानसिक तौर पर सक्रिय और मुखर होंगे। नए और कलात्मक प्रोजेक्टस के साथ जुड़ने का अवसर मिलेगा। यदि नये बिज़नेस और निवेश के बारे में सोच रहे हैं तो सावधानी के साथ कदम बढ़ाएं। पहले छोटे स्तर पर शुरुआत करें फिर अपनी योजनाओं को विस्तार दें। कुल मिलाकर शुक्र का गोचर तुला राशि के जातकों को मिश्रित परिणाम देगा। उपाय: आटे के पेड़े में गुड़ भरकर गौ माता को खिलाएं
वृश्चिक
शुक्र के गोचर के दौरान वृश्चिक राशि के जातकों को कमाई और निवेश के कई सुनहरे अवसर मिलेंगे। व्यवसाय में अचानक धन लाभ होगा और आय के साधन बढ़ेंगे। ट्रेवल और टूरिज़्म से संबंधित व्यवसाय में व्यस्त रह सकते हैं। विदेश में प्रॉपर्टी खरीदने की योजना भी बना सकते हैं। प्रॉपर्टी खरीदी के दौरान भुगतान और कागज़ी कार्यवाही पर ध्यान देने की जरुरत है। छात्रों के लिए समय अनुकूल है और सफलता के योग बन रहे हैं। लेखन, जनसपंर्क और कम्युनिकेशन मीडिया जैसे पेशों से जुड़े जातकों को अहम सफलता मिलेगी। नौकरी पेशा लोगों को पदोन्नति मिलेगी और वेतन में बढ़ोतरी होगी। परिवार और काम के बीच सामंजस्य बनाने की जरुरत है। इसलिए बेहतर होगा कि काम के साथ-साथ परिजनों को भी समय दें। अपने उग्र और विद्रोही स्वभाव पर नियंत्रण रखें। क्योंकि गुस्से में आकर आपका परिवार में किसी महिला सदस्य के साथ टकराव हो सकता है। यदि घर और कार्य स्थल पर आप पूरे संयम और क्रोध पर नियंत्रण रखकर कार्य करेंगे, तो इसके बेहतर परिणाम देखने को मिलेंगे। उपाय: घर के अंदर सफेद रंग के फूल वाले पौधे लगाएं
धनु
धनु राशि के जातक शुक्र के गोचर के दौरान अपनी कलात्मक प्रवृति की बदौलत करियर में बेहतर करेंगे। शुक्र के गोचर के प्रभाव से प्रोफेशल लाइफ में तरक्की होगी। वेतन में बढ़ोतरी, काम के सिलसिले में यात्रा और कार्य स्थल पर वरिष्ठ अधिकारियों से सराहना मिलेगी। विदेशों से भी आय की संभावना बन रही है। खर्च की तुलना में आमदनी ज्यादा होगी। परिवार में पिता या किसी बड़े सदस्य की सेहत बिगड़ सकती है। पिता व परिजनों के साथ वैचारिक मतभेद भी हो सकता है। वे दंपत्ति जिन्हें इस वर्ष संतान की प्राप्ति होने वाली है उन्हें डॉक्टर की सलाह के अनुसार चलना होगा, लिहाजा किसी भी तरह की लापरवाही ना करें। आप स्वयं या फिर परिवार के साथ किसी लंबी यात्रा पर जा सकते हैं। अविवाहित जातकों के लिए समय अच्छा रहेगा क्योंकि जीवन साथी को लेकर उनकी तलाश खत्म होने वाली है। शुक्र के गोचर के फलस्वरूप आपकी महत्वकांक्षाएं, बढ़ेंगी, नए अवसर और चौतरफा लाभ होगा। उपाय: शिवजी को श्वेतार्क के पुष्प अर्पित करें
मकर
शुक्र का गोचर मकर राशि के जातकों के लिए कष्टकारी रहेगा। इस दौरान आप मानसिक तनाव से परेशान रहेंगे। भाषा और बोलचाल में संयम बरतने की जरुरत है। किसी से वादा करने से पहले अच्छे से सोचें वरना छोटी से भूल होने पर आपके रिश्तों पर इसका गहरा असर पड़ेगा। परिवार के सदस्यों को वक्त दें और उनके साथ संबंधों को अच्छे से निभाएं। छात्र हाईटेक प्रोजेक्ट्स के साथ जुड़ेंगे और बेहतर प्रदर्शन करेंगे। आय के लिहाज से भी आपके लिए समय बेहद अच्छा है विभिन्न साधनों से आमदनी होगी। छात्रों को अच्छे परिणामों के लिए कड़ी मेहनत करनी होगी। ट्रेवल और टूरिज़्म संबंधी व्यवसाय आपके लिए लाभकारी रहेगा। कलात्मक संचार जैसे पेशों से जुड़े जातकों के मन में नए और अनोखे विचार आएंगे। कुल मिलाकर शुक्र के गोचर के दौरान मकर राशि के जातकों को अपने पारिवारिक मामलों पर ध्यान देने की जरुरत है और बेवजह का मानसिक तनाव ना लें। उपाय: शुक्रवार को गले में स्फटिक माला धारण करें
कुंभ
कुंभ राशि के जातकों को जल्द ही आतंरिक विवाद सुलझाने की जरुरत है क्योंकि ये विवाद आपके अंतरंग संबंधों पर भारी पड़ सकते हैं। प्रेमी युगल के लिए समय थोड़ा सही नहीं है। मानसिक तनाव बना रहेगा। वहीं वैवाहिक जीवन में कड़वे अनुभव के बाद बड़ा परिवर्तन देखने को मिलेगा। हालांकि कुछ वक्त जीवन साथी के साथ रुठने और मनाने में बीत जाएगा। आपकी सोचने की क्षमता और व्यवहार में अहम परिवर्तन होंगे। शुक्र का गोचर आर्थिक लिहाज से आपके लिए बेहद अच्छा होगा है। अगर पार्टनर शिप में बिज़नेस कर रहे हैं तो साथी के साथ गलतफहमी होने पर उसे समय रहते सुलझा लें। नौकरी पेशा जातकों को कड़ी मेहनत और सार्थक प्रयासों की वजह से सफलता अवश्य मिलेगी। विरोधी तत्व आपको परेशान कर सकते हैं इसलिए शत्रुओं से संभलकर रहें। छात्रों को अपने पसंद का विषय पढ़ने का मौका मिल सकता है, साथ ही उच्च शिक्षा के लिए विदेश जा सकते हैं। कुंभ राशि के जातकों को शुक्र के गोचर के दौरान रिश्तों की अहमियत देने की जरुरत है। इसलिए बेहतर होगा कि परिजनों को वक्त दें। उपाय: माँ दुर्गा की पूजा करें तथा दुर्गा चालीसा का पाठ करें
मीन
मीन राशि के जातकों के अंतरंग संबंध में एक यादगार पल आएगा। प्रेमी युगल अपने साथी के साथ बेहद अच्छा वक्त बीताएंगे। शादीशुदा लोगों के दांपत्य जीवन में सुख और शांति रहेगी। पिता की सेहत पर ध्यान देने की जरुरत है। काम के सिलसिले में या अन्य किसी वजह से यात्राएं करनी पड़ सकती है। व्यस्त दिनचर्या और ऑफिस से छुट्टी लेकर पिकनिक पर जा सकते हैं। प्रोफेशनल लाइफ में बेहतर प्रदर्शन करेंगे। शारीरिक फिटनेस और सेहत पर ध्यान देना होगा। क्योंकि तनाव और थकान की वजह से परेशानी हो सकती है। हालांकि आने वाला समय आपके पक्ष में होगा। आप तमाम कष्ट और परेशानियों पर विजय प्राप्त करते हुए आगे बढ़ेंगे। ऑफिस का माहौल सौहार्दपूर्ण रहेगा, बिज़नेस पार्टनर शिप भी अच्छी चलती रहेगी। वे जातक जो जीवन साथी के मिलकर व्यवसाय कर रहे हैं आने वाला समय उनके बेहतर साबित होगा लेकिन उन्हें हर कदम सावधानी से आगे बढ़ाना होगा। कुल मिलाकर मीन राशि के जातकों को कुछ करने से पहले सोचना होगा और फिर आगे बढ़ना होगा। शुक्र का गोचर मीन राशि के जातकों के लिए बेहद लाभकारी होगा। उपाय: शुक्रवार को चावल का दान करें